पांगोंग त्सो झील के साउथ इलाके में भारतीय सेना ने चीनी सेना को रौंदा, 30 अगस्त को चीनी सेना को भारतीय सेना ने रौंदा और 2 पहाड़ियों पर कब्ज़ा कर लिया, इन पहाड़ियों पर चीन ने नेहरु के ज़माने से कब्ज़ा किया हुआ था
31 अगस्त की रात को इसी इलाके में फिर चीनी सेना ने घुसबैठ की कोशिश की, चीन ने घुसबैठ के लिए 500 सैनिक लगाये पर भारतीय सेना की तैयारी को देखकर चीनी सेना पीछे हट गयी
अब इस इलाके से सैंकड़ो किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश के पास लद्दाख सीमा पर भारत और चीनी सेना के बीच भिडंत हुई है
जानकारी ये सामने आ रही है की चीनी सेना ने 6 से 8 हैवी व्हीकल के साथ भारतीय सीमा पर हमला कर दिया, चीनी सेना अपने हैवी व्हीकल भारतीय सीमा के अन्दर घुसना चाहती थी
भारतीय सेना पहले से तैयार थी और भारतीय सेना ने चीनी सेना को बुरी तरह पीटा और चीनी सेना भाग खड़ी हुई, घटना चुमार में घटित हुई है जो की लद्दाख की सीमा है और हिमाचल प्रदेश के पास लगती है
In a significant development, Indian security forces today foiled an attempt by the Chinese Army to transgress into the Indian side of the Line of Actual Control in the general area of Chumar: Sources— ANI (@ANI) September 1, 2020
Seeing the vehicles from the Indian side along with troops, the Chinese vehicle convoy returned back towards their bases. Indian security forces are on high alert all along the LAC to prevent any incursion by the Chinese in any sector: Sources— ANI (@ANI) September 1, 2020
ANI ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है, भारत की सेना पूरी तरह तैयार है और चीन बौखलाया हुआ है, गलवान और फिर पांगोंग झील के पास मार खाने और 2 पहाड़ियां गवाने के बाद चीन पूरी सीमा पर घुसबैठ की कोशिश कर रहा है पर भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है और हर बार चीन बुरी तरह मार खा रहा है