नॉएडा के सेक्टर 58 में स्थित सुदर्शन न्यूज़ के मुख्य ऑफिस पर मजहबी उन्मादियों द्वारा हमला किया गया है, हमले की जानकारी स्वयं सुदर्शन न्यूज़ के संपादक और चेयरमैन सुरेश चाव्हानके ने दी है
सुरेश चाव्हानके के अलावा अग्निवीर संगठन के प्रमुख संजीव नेवर के द्वारा भी ये जानकारी दी गयी है की उन्मादियों ने सुदर्शन न्यूज़ के ऑफिस पर हमला किया है
सुरेश चाव्हानके को पिछले कई दिनों से लगातार धमकियाँ दी जा रही थी, उन्होंने स्थानीय थाने के अधिकारी नवेद खान को इसकी जानकारी भी दी पर नवेद खान ने सुदर्शन न्यूज़ के ऑफिस पर सुरक्षा का कोई बंदोबस्त नहीं किया
आज दोपहर में उन्मादी जमा होना शुरू हो गए और सुदर्शन न्यूज़ के दफ्तर पर हमला कर दिया, हमले की खबर अभी शुरुवाती दौर में है इसी कारण नुक्सान कितना हुआ है ये अभी स्पष्ट नहीं है
#BREAKING
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) September 11, 2020
सुदर्शन मुख्यालय के बाहर मुस्लिमों का जमावड़ा.
जबरन चैनल में घुसने की कोशिश. अंदर फेंके पत्थर.
सुरेश जी को बाहर निकालने के नारे@noidapolice पहुँचीं 20 मिनट बाद, शावेज़ खान हैं SHO@CP_Noida @myogiadityanath @CMOfficeUP @dgpup @HMOIndia @AmitShah @Uppolice @UPGovt pic.twitter.com/8T2TxV2oQD
सुदर्शन पर हमला करने पहुँचे कट्टरपंथी। स्टूडियो में घुसने से रोकने पर सुरक्षा रक्षकों पर किया हमला। सेक्टर 58 थाने के प्रमुख “नावेद ख़ान” को कई बार निवेदन देने के बावजूद @noidapolice ने यहाँ एक भी पुलिसवाला नहीं लगाया है. ट्विट लिखते समय हंगामा जारी है @myogiadityanath @Uppolice
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) September 11, 2020
इस से पहले सुरेश चाव्हानके ने UPSC में हो रहे जिहाद को लेकर एक कार्यक्रम तैयार किया था जिसके बाद मजहबी उन्मादियों की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट ने उसपर रोक लगा दी
इसी कार्यक्रम को रोकने के लिए उन्मादी लगातार सुरेश चाव्हानके को धमकी दे रहे थे और आज उन्मादियों ने सुदर्शन न्यूज़ को घेरकर उसपर हमला ही कर दिया