चीन ने हिन्दुओ के पवित्र धार्मिक स्थल कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील को अब अपना सैन्य अड्डा बना दिया है, कैलाश पर्वत और मानसरोवर पर चीन ने नेहरु के ज़माने से ही कब्ज़ा किया हुआ है
जानकारी ये सामने आई है की चीन ने 100 से ज्यादा मिसाइल कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के पास तैनात कर दी है, इसके अलावा इसी इलाके में 200 से ज्यादा फाइटर जेट्स भी उतारे है
चीनी एक्सपर्ट्स के कहने पर चीन की सेना ने कैलाश मानसरोवर के पास मिसाइल अड्डा बनाया है, चीनी एक्सपर्ट्स का कहना है की तिब्बत में कैलाश मानसरोवर के पास मिसाइल की तैनाती से चीन को बहुत फायदा होगा क्यूंकि भारत कैलाश पर्वत पर तो मिसाइल नहीं ही दागेगा जबकि चीन यहाँ से भारत की ओर मिसाइल दाग सकता है
चीनी एक्सपर्ट्स का मानना है की भारत के लोगो का कैलाश मानसरोवर के प्रति बहुत श्रद्धा है और इसी के कारण चीन का ये मिसाइल अड्डा हमेशा सुरक्षित रहेगा
Amid border tensions with India, China constructs missile site at Kailash-Mansarovar https://t.co/KxfbTV1F6e pic.twitter.com/VQva3PDNuo— Defence News (@defence_news) August 31, 2020
चीन ने मिसाइलों की तैनाती के अलावा फाइटर जेट्स की तैनाती भी शुरू कर दी है
भारत ने इसी साल जून और फिर 30 अगस्त की रात को चीनी सेना को लद्दाख में रौंदा है और चीन इस से बौखलाया हुआ है, वो अब अपनी हेकड़ी दिखाने के लिए मिसाइल और फाइटर जेट्स से भारत को डराना चाहता है और कैलाश मानसरोवर को अब अपना सैन्य अड्डा बना लिया हैMoving of Russian built Sukhoi planes in large numbers by Chinese Airforce to Tibet border with India, is an indication that we have to get ready for retaliation— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 3, 2020