देश की बेटी कंगना रानौत जिन्हें लगातार ड्रग्स माफिया, इस्लामिक आतंकवादियों और शिवसेना के गुंडों से धमकियाँ मिल रही थी और जिनकी जान खतरे में थी अब उन्हें केंद्र सरकार ने सुरक्षा प्रदान किया है
गृहमंत्रालय ने कंगना रानौत को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, अब कंगना रानौत की सुरक्षा में CRPF या CISF के कमांडो लगेंगे जो 24 घंटे उनकी सुरक्षा करेंगे
कंगना रानौत इन दिनों हिमाचल प्रदेश में रह रही है और 9 सितम्बर को मुंबई जाने वाली है, कंगना रानौत को ड्रग्स माफिया, इस्लामिक आतंकवादी पहले से ही धमकियाँ दे रहे थे, पर पिछले कुछ दिनों से उन्हें शिवसेना के गुंडों ने भी धमकियाँ दी है और इसी के बाद गृहमंत्रालय ने कंगना रानौत को सुरक्षा प्रदान की है
Y श्रेणी की सुरक्षा एक बेहतरीन सुरक्षा होती है और इसके मिलने के बाद अब कंगना रानौत सुरक्षित रहेंगी, इस श्रेणी की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी होते है जो की हथियारों से लैस होते है, इनमे 2-3 कमांडो भी रहते है
कंगना रानौत लगातार पालघर के साधुओं और सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रही है और लगातार बॉलीवुड में ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी बोल रही है, शिवसेना के गुंडे इसी के बाद उन्हें धमकियाँ दे रहे थे, ड्रग्स माफिया से कंगना को पहले से ही खतरा है, और इस्लामी माफिया भी देश की बेटी की जान के पीछे हैCentre has extended ‘Y’ security to actress Kangana Ranaut, as per home ministry sources. @HMOIndia @KanganaTeam— Bharti Jain (@bhartijainTOI) September 7, 2020
सुरक्षा मिलने के बाद देश की बेटी ने गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद भी दिया है, देखीय
कंगना 9 सितम्बर को मुंबई जा रही है और अब उनकी सुरक्षा में CRPF या CISF के कमांडो होंगे वो भी हथियारों के साथये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं @AmitShah जी की आभारी हूँ वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद 🙏 https://t.co/VSbZMG66LT— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 7, 2020