उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है, इस उपचुनाव में भीम आर्मी ने भी अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है
यानि भीम आर्मी भी अपना उम्मीदवार उतार रही है जो की विधायक का चुनाव लडेगा
भीम आर्मी पिछले कई दिनों से जय भीम जय मीम का नारा लेकर चल रही है, AIMIM से भी इसके अच्छे सम्बन्ध है, दोनों के कार्यकर्त्ता मिलकर काम कर रहे थे
AIMIM ने अपने उम्मीदवार का ऐलान पहले से कर रखा था, AIMIM मानकर चल रहा था की मुस्लमान और भीम आर्मी से जुड़े दलित उसे वोट देंगे और इलाके में मुसलमान विधायक बनेगा
पर भीम आर्मी ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया, इसके बाद आज चन्द्रसेखर रावण पर हमला हो गया
चन्द्रसेखर रावण ने खुद हमले की बात स्वीकार की पर उसने आरएसएस-बीजेपी का नाम नहीं लिया क्यूंकि ये हमला AIMIM ने किया था, पर रावण की हालत ये है की वो AIMIM का नाम भी खुलकर नहीं ले सकता
#यूपी पुलिस @Uppolice का दावा है कि बुलंदशहर में ये घटना चंद्रशेखर आज़ाद की पार्टी और #AIMIM के कार्यकर्ताओं के आपसी झगड़े के कारण हुई है @asadowaisi https://t.co/RHt6lQVj7j
— पंकज झा (@pankajjha_) October 25, 2020
रावण ने बस हमले की बात स्वीकारी, पर बाद में यूपी पुलिस ने बताया की ये तो AIMIM और भीम आर्मी के आपसी कलह के कारण हुआ है, हमले में AIMIM के लोग शामिल है
यानि भीम ने अपने उम्मीदवार को उतारने का ऐलान कर दिया तो मीम को ये पसंद नहीं आया और मीम ने भीम पर हमला कर गोलियां चला दी