पिछले कई महीनों से लद्दाख के बॉर्डर पर चीन के साथ भारतीय सेना का संघर्ष चल रहा है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की आतंकवादी सेना चीन का साथ देने के लिए LOC पर रह रह कर फायरिंग कर रही है
पाकिस्तानी सेना की ओर से LOC पर आतंक मचाने की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की इन्फेंट्री ब्रिगेड और इस्लामी आतंकियों की थी, पाकिस्तानी सेना ने अपनी इन्फेंट्री ब्रिगेड के ब्रिगेडियर शागिर कामरान को ये काम सौंपा था
शागिर कामरान पाकिस्तानी सेना की 32वी इन्फेंट्री ब्रिगेड का कमांडर था, ये जम्मू से लगे नीलम वैली के बॉर्डर इलाकों में आतंक मचा रहा था, रह रह का सीज फायर का उल्लंघन कर रहा था साथ ही सीमा से आतंकियों की घुसबैठ की कोशिश भी कर रहा था
भारतीय सेना ने इसे सबक सिखाने का प्लान बनाया और 28 सितम्बर को भारतीय सेना के स्पेशल दस्ते ने एक स्ट्राइक की और इसी स्ट्राइक में शागिर कामरान ढेर कर दिया गया
भारतीय सेना ने इस पाकिस्तानी ब्रिगेडियर को 28 सितम्बर को ही ढेर कर दिया पर पाकिस्तान ने अपने ब्रिगेडियर की मौत को नहीं स्वीकारा और अब पाकिस्तान ने बयान जारी कर बताया है की उसका ब्रिगेडियर शागिर कामरान बीमारी से मर गया है
He was k¡lled when IA targeted Battalion HQ of 32nd Infantry Brigade of Pak Army in Dudhnial area of Neelum Valley on 28th of September. Challenging @OfficialDGISPR to show any video clip post 28 September where he is visible. Announcing natural death after 1 week will not work. https://t.co/nZJoRj0xOw
— Dr. APR 🇮🇳🍁 (@drapr007) October 6, 2020
भारतीय सेना ने इसी शागिर कामरान की बटालियन पर स्ट्राइक किया था और तब से ही ये गायब था, अब पाकिस्तान कह रहा है की शागिर कामरान बीमारी से मर गया है, बेशर्म पाकिस्तान अपने ही ब्रिगेडियर से कन्नी काट रहा है, खैर भारतीय सेना ने एक बड़े आतंकवादी को समाप्त कर दिया है