पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राहुल गाँधी को लेकर अपनी किताब में जो बात लिखी थी वो सिर्फ ये थी की राहुल गाँधी एक नर्वस छात्र की तरह है जो की अपने शिक्षक को इम्प्रेस तो करना चाहते है पर इसके लिए उन्होंने पूरी लगन से पढाई नहीं की और न ही उनके पास शिक्षक को इम्प्रेस करने लायक ज्ञान है
बराक ओबामा ने राहुल गाँधी को सिर्फ नर्वस छात्र ही कहा था, इसके अलावा उन्होंने राहुल गाँधी पर कोई और टिपण्णी नहीं की थी
पर कांग्रेस नेता प्रमोद त्यागी उर्फ़ प्रमोद कृष्णन ने अपनी तरफ से 3-4 बातें/गालियाँ और जोड़ दी और इनडायरेक्ट तरीके से राहुल गाँधी का मजाक उड़ाया
आप खुद ही देखिये
प्रमोद कृष्णन ने राहुल गाँधी के लिए ओबामा का नाम लेकर "अयोग्य", "अपरिपक्व", "काबिल नहीं है" जैसे शब्दों का उपयोग किया, जबकि बराक ओमाबा ने राहुल गाँधी को सिर्फ नर्वस छात्र ही बताया था इसके अलावा उन्होंने राहुल गाँधी पर कुछ नहीं बोला था
राहुल गांधी “कांग्रेस” के भगवान हैं, जिसे जो करना हो कर ले. pic.twitter.com/wRB9l7fi5S
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 13, 2020
ओमाबा का नाम लेकर प्रमोद कृष्णन ने राहुल गाँधी को "अयोग्य", "अपरिपक्व", "काबिल नहीं है" बता दिया, प्रमोद कृष्णन ने इनडायरेक्ट तरीके से ओमाबा का नाम लेकर राहुल गाँधी पर अपनी मन की भड़ास निकाली और बड़ी चालाकी से राहुल गाँधी को अयोग्य बता डाला