रजत शर्मा जो की एक कथित पत्रकार है और अपने चैनल इंडिया टीवी पर बैठकर दलाली का धंधा करता है उसने आज अपनी असल औकात दिखा ही दी
रजत शर्मा जो की वृद्ध उम्र का है और टीवी पर बैठकर धीरे धीरे न्यूज़ सुनाता है और लोगो को ऐसा दिखाता है की वो एक न्यूट्रल और निष्पक्ष पत्रकार है, उसने आज अपनी असल औकात और घिनोना चेहरा दिखाया है
पत्रकार अर्नब गोस्वामी लगातार अत्याचार झेल रहे है, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, जेल में मारा पीटा जा रहा है, उनका जीवन भी संकट में है और ऐसे में रजत शर्मा ने आज अर्नब गोस्वामी का जमकर मजाक उड़ाया
असल बात ये है की अर्नब गोस्वामी पत्रकारिता के करियर में रजत शर्मा से काफी जूनियर है, इसके बाबजूद अर्नब ने पत्रकारिता में रजत शर्मा को काफी पीछे छोड़ दिया, रजत शर्मा का चैनल इंडिया टीवी अर्नब गोस्वामी के चैनल के सामने कुछ भी नहीं है और इसी कारण रजत शर्मा अर्नब गोस्वामी से इतना जलता है की जलन में इसने अपना आज घिनोना चेहरा दिखाया
रजत शर्मा ने आज एक त्वीट किया, पहले इसके त्वीट को ठीक से देखिये
He ridiculed and abused media, lied on camera, had no basic decency, was mean to everyone, faked popularity, now he wants SC to rescue him and media to support him! What a bully...!!!Concede and go now, Mr Trump.
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) November 9, 2020
इसने अपने त्वीट के जरिये अर्नव गोस्वामी पर निशाना साधा, अर्नब को झूठा, बइमान इत्यादि बताया और कहा की अब वो सुप्रीम कोर्ट और मीडिया से सहायता मांग रहा है
इसने अंत में अर्नब गोस्वामी की जगह डोनाल्ड ट्रम्प का नाम लिख दिया
यहाँ आपको एक और चीज देखनी चाहिए, डोनाल्ड ट्रम्प जब भारत की यात्रा पर आये थे तब उनके सामने यही रजत शर्मा हाथ जोड़कर खड़ा था और घंटे तक लाइन में खड़ा होकर इंतज़ार कर रहा था ताकि ट्रम्प के साथ एक तस्वीर खिंच सके, देखिये
ट्रम्प के साथ एक तस्वीर आ जाये इसके लिए रजत शर्मा 2 घंटे तक लाइन में खड़ा था, अब वो अर्नब गोस्वामी का मजाक उड़ाने के लिए ट्रम्प का नाम ले रहा है, पर इस देश के लोग सब समझते है
अर्नब गोस्वामी पत्रकारिता में रजत शर्मा से काफी आगे निकल चुके है और इसी कारण रजत शर्मा को जलन इतनी है की आज अपनी असल औकात और घिनोना चेहरा दिखा ही दिया