जैसे जैसे दीपवाली आती है वैसे वैसे सेक्युलर तत्वों और उन्मादियों द्वारा हिन्दुओ पर हमले बढ़ जाते है, हिन्दुओ के त्यौहार को प्रदुषण फैलाने का दोषी बताया जाता है और हिन्दुओ को दीपावली कैसे मनानी है वो बताया जाता है
दिल्ली के अलावा कई राज्यों ने दीपावली पर पटाखों को बैन कर दिया, जबकि अभी दिल्ली में प्रदुषण का स्तर चरम पर है जबकि किसी ने पटाखे फोड़े तक नहीं है, पर प्रदुषण के लिए हिन्दुओ के ही त्यौहार को निशाना बना दिया गया
इसी बीच मध्य प्रदेश से हिन्दुओ के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया की मध्य प्रदेश में पटाखों पर कोई बैन नहीं लगाया जायेगा
शिवराज ने ऐलान करते हुए कहा की - "भगवान् राम के अयोध्या आने का त्यौहार जमकर मनाओ, जमकर पटाखे फोड़ो, मध्य प्रदेश में पटाखों पर कोई बैन नहीं है"
शिवराज ने ये भी कहा की सिर्फ चीनी पटाखों पर ही बैन है
मध्यप्रदेश ख़ुशियों का प्रदेश है। यहाँ पर हम ख़ुशियों पर कभी भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाते। 😊
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 9, 2020
प्रदेश में पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है। हाँ, लेकिन चीनी पटाखों पर प्रतिबंध ज़रूर है।
आप भगवान राम के अयोध्या लौटने की ख़ुशी मनाये, पटाखे जलाये एवं धूम-धाम से दिवाली मनाये! 🙏🏽 https://t.co/VjVt9QClG5
शिवराज सिंह चौहान ने उन हिन्दुओ के चेहरों पर मुस्कान ला दी है जो अपने त्यौहार के प्रति लगातार हमले झेल रहे है, मध्य प्रदेश में तो हिन्दू अपने त्यौहार को अपने हिसाब से जमकर मना सकते है और इसके लिए शिवराज सिंह चौहान को श्रेय जाता ही है