आज सुबह से योगी आदित्यनाथ का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, विडियो को पोस्ट करके बताया जा रहा है की योगी आदित्यनाथ ने ANI के पत्रकार को गाली दी है
विडियो में दिखाया जा रहा है की ANI के एक पत्रकार को योगी आदित्यनाथ ने बातचीत के दौरान "चूतिया" कहा, विडियो वायरल करने वालो में कई फर्जी पत्रकार भी शामिल है जिसमे अभिसार शर्मा नाम का फर्जी पत्रकार भी शामिल है, इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई और बड़े नाम है जो इस विडियो को वायरल कर रहे है
आम आदमी पार्टी ने तो अपने आधिकारिक हैंडल से इस विडियो को डाला है, पहले देखिये कौन से लोग इस विडियो को वायरल करने के पीछे है
किस दिशा , किस मानसिक दशा से आप संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति कहे जा सकते हैं ? और ऊपर से योगी ? @myogiadityanath https://t.co/SrVWp6Cc6S
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) April 5, 2021
⚠WARNING: Fake Yogi's non-sanskari language ahead. pic.twitter.com/JHHJBhjQrY
— AAP (@AamAadmiParty) April 5, 2021
विडियो को ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर समाजवादी पार्टी के लोग भी तेजी से वायरल कर रहे है और योगी के खिलाफ तरह तरह की बातें की जा रही है
जब ये विडियो वायरल हुआ तो इसकी फॉरेंसिक जांच की गयी जिसमे पाया गया की विडियो के साथ छेड़छाड़ की गयी है और आखिरी के 3 सेकंड में "चूतिया" शब्द जोड़ा गया है, शब्द जोड़ने के लिए योगी से मिलती जुलती आवाज का इस्तेमाल किया गया है, अब इस फर्जी विडियो को वायरल करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है
सीएम योगी के आपत्तिजनक शब्द बोलने का मामला। एडिटेड निकला सीएम योगी का Video, वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में जोड़े गए आपत्तिजनक शब्द। @shalabhmani
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) April 5, 2021
दरअसल योगी ने आज कोरोना की वैक्सीन लगवाई है, इसी मौके पर वो ANI के पत्रकार से वार्ता कर रहे थे, उनके विडियो के 3 सेकंड के हिस्से को एडिट कर आवाज को जोड़ दिया गया और इसे वायरल किया गया है